ग्वालियर। आम नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार लगातार हर स्तर पर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। सरकार का प्रथम उद्देश्य यही है कि समाज के सभी वर्गों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और सभी क्षेत्रों में नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हों। उक्ताश्य के विचार जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने वार्ड 37 एवं 38 में सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में व्यक्त किए।
वार्ड 37 एवं 38 के अंतर्गत काली माता मंदिर पहुंच मार्ग जिसकी लागत 14 लाख 18 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन आज प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा किया गया। इस अवसर पर म.प्र. बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एंव अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।