ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 28 मई को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-13 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन करेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 28 मई को प्रात: 9:30 बजे वार्ड क्रमांक-13 के खिड़की मौहल्ला में रामद्वारा अखाड़ा मौहल्ले में सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही एलटी पोल लगाने के कार्य का भी भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात होरीपुरा में कोटावाला मौहल्ले में सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गंज विश्राम, पच्चीपाड़ा, खाराकुंआ कोटावाला मोहल्ला में विकास कार्यो का भूमि पूजन करेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शाम 5 बजे रेती फाटक सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे।