प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को संक्षिप्त प्रवास पर ग्वालियर आए। वे यहाँ मेला ग्राउण्ड में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री निवेदिता के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।
विवाह समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीय, केन्द्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल, केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने वर-वधु को पुष्प-गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर ने भी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।
प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज संसाधन, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य मंत्रिगण विवाह समारोह में शामिल हुए एवं वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं देश के गणमान्य नागरिकों ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया