ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 18 के अंतर्गत आने वाले दीनदयाल नगर में मंगल भवन से जोशी बेकरी तक, डी.एच.-55 से 84 तक एवं बी.एच.-112 वाली रोड का निर्माण लगभग 32 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत आने वाले मयूर प्लाजा वाली रोड का निर्माण लगभग 13 लाख रूपये एवं वार्ड क्रमांक 23 के अंतर्गत आने वाले गौतम नगर गली नं.2, गली नं.4, गली नं.5, भरवारी वाले मौहल्ले के पास बाथम सीमेंट एजेंसी के सामने, श्रीनगर काॅलोनी में कमल प्रजापति के पास से पलिया की चक्की तक, श्रुति विहार, सरकारी मल्टी के सामने वाली रोड एवं 60 फुटा रोड जगजीवन नगर ए.टी.एम के बगल से कबीर आश्रम तक की रोड का निर्माण लगभग 60 लाख रूपये की लागत से कराये जा कार्य का भूमिपूजन आम जनों के साथ किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार का पुश्पहार पहनाकर स्वागत किया और विधायक ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देष दिए। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जा रही है, इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों का काफी सुविधायें मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाईट, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधायें आम आदमी को मिले, इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्शद सुरेष सोलंकी, पार्शद प्रमोद खरे, कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्भुज धनोलिया, लखन सिंह राजे, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, रामअवतार जाटव, डाॅ. कमलेष इंदौरिया, सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती वीणा भारद्वाज, बी.पी. द्विवेदी, केषव पेंटर, सुनील चंद्रवंषी, मोनू रजक, सुनील रमपुरिया, विजय अग्रवाल, के.के. तिवारी, पीतांबर ऋशि, वाय.पी.एस सेंगर, रामसेवक, सतेन्द्र नागर, कुलदीप टैगोर, विजय मौर्य, संतोश षर्मा, हरेन्द्र नागर, माला षाक्य, रेखा, डी.एस. खरे, अर्जुन सिंह, देवलाल, कप्तान सिंह, राकेष जादौन, सतेन्द्र चैहान, आदित्य सेंगर, सतेन्द्र लहारिया, ओ.पी. प्रजापति, जीतू कुषवाह, नारायण मिस्त्री आदि मौजूद रहे।