ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मेला ग्राउण्ड ब्लाॅक में वार्ड 21 के पंचषील नगर पार्क पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा पंचषील नगर पार्क से प्रारम्भ होकर मेला दुल्लपुर, गुर्जर मौहल्ला, माहौर मौहल्ला, कुषवाह मौहल्ला की सभी गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ प्रदेष प्रवक्ता राम पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलिया, प्रेमसिंह दद्दा, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, पार्षद प्रमोद खरे, श्रीनिवास गुर्जर , शोभाराम माहौर, सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, प्रीती शर्मा, सुनील रमपुरिया, आदित्य सेंगर, फूलसिंह मौर्य, सुनीता तोमर, गंगा राठौर, रेखा जाटव, कुंती सगर, अनिल शर्मा , भूमिराम, हरेन्द्र नागर, रोहित धनोलिया, गौरव मिगेष, संतोश शर्मा आदि मौजूद रहे।