विधायक क्रिकेट प्रीमियर लीग-2023

ग्वालियर। लश्‍कर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में एम.एल.बी. काॅलेज मैदान पर चल रही विधायक प्रीमियर लीग (क्रिकेट मैच) में खिलाडियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, हर टीम के साथ समर्थकों की भी भारी भीड आ रही है। जो अपनी-अपनी टीमों का उत्साह वर्धन करते है। बीती रात्रि के सत्र में छह एवं आज सुबह के सत्र में तीन मैच हुये। विधायक डाॅ. सिकरवार ने टीमों से परिचय प्राप्त किया और टीमों को शुभकामनाएं दी। कल रात्रि सत्र में एम.एल.बी मैदान पर पहला मैच वार्ड क्रमांक 24 की टीम 24 (सी) एवं 24 (डी) के बीच खेला गया, 24 (डी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 70 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 24 (सी) ने 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 22 रन से मैच हार गई, मेन ऑफ द मैच अंशुल शिवहरे को मिला। दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 60 की टीम 60 (क्यू) एवं 60 (आर) के मध्य खेला गया, 60 (आर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 47 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाजी बल्लेबाजी करते हुये 60 (क्यू) ने 48 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाये और जीत हासिल की, मेन ऑफ द मैच संजय कुशवाह को मिला। तीसरा मैच वार्ड क्रमांक 26 की टीम 26 (ई) एवं 26 (एफ) के बीच खेला गया, 26 (एफ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 64 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 26 (ई) ने 8 ओवर में 46 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाये और मैच हार गई। चैथा मैच 26 (जी) एवं 26 (एच) के मध्य खेला गया, 26 (जी) ने बल्लेबाजी करते हुये 41 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाजी बल्लेबाजी करते हुये 26 (एच) ने 43 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाये और मैच में जीत हासिल की, मेन ऑफ द मैच अमित अग्रवाल को मिला। पांचवा मैच वार्ड क्रमांक 60 की टीम 60 (एस) एवं 60 (टी) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 60 (टी) ने 88 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाजी बल्लेबाजी करते हुये 60 (एस) ने 54 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये और मैच हार गई, मेन ऑफ द मैच मोहन यादव को मिला। कल रात्रि के सत्र में आखिरी मैच वार्ड क्रमांक 24 के 24 (ए) एवं 24 (बी) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 24 (ए) ने 54 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये, जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 24 (बी) ने 57 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये और 8 विकेट से जीत दर्ज की, मेन ऑफ द मैच शिखर पाण्डे को मिला। आज सुबह के सत्र में तीन मैच खेले गये। पहला मैच वार्ड क्रमांक 23 की टीम 23 (ए) एवं 23 (बी) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 23 (ए) ने 46 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 23 (बी) ने 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर बनाये और जीत दर्ज की। दूसरा मैच टीम 23 (सी) एवं 23 (डी) के मध्य खेला गया, 23 (सी) ने पहले धुॅआधार बल्लेबाजी करते हुये 121 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये, जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 23 (डी) ने 25 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाये और 96 रन से मैच हार गई, मेन ऑफ द मैच पुष्‍पेन्द्र सिंह को मिला। सुबह के सत्र का आखिरी मैच 23 (ई) एवं 23 (एफ) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 23 (एफ) ने 90 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 23 (ई) ने 68 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये और 22 रन से मैच हार गई, मेन ऑफ द मैच भूपेन्द्र शर्मा को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *