ग्वालियर। शहर में सुगम यातायात के लिए ट्रिपल आईटीएम से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक निर्माणधीन फोर लेन एलिवेटेड फ्लाई ओवर रोड़ का ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एलीवेटेड रोड़ का काम तेजी से व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश इस मौके पर दिए। निरीक्षण के दौरान श्री ब्रजमोहन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा एसडीएम श्री प्रदीप तोमर समेत सेतु निगम, पीडब्लयूडी व नगर निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ट्रीपल आईटीएम काॅलेज एबी रोड पर पहुंचकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एलिवेटेड रोड का निर्माण इस प्रकार से पूर्ण करें, जिससे आमजन को चढ़ने व उतरने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही एलिवेटेड रोड की कनेक्टीविटी एबी रोड पर सुगम व सरल हो। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 7 स्थित राधा विहार में एलिवेटेड रोड के नीचे आ रहे मकानों के रहवासियों से भी रूबरू होकर उनकी समस्यायें सुनीं।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने चार शहर का नाका से मलगढा तक बनाई जा रही रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मलगढा स्थित राजीव आवास योजना के आवासों एवं झुग्गी झोंपडी का भी निरीक्षण उन्होंने किया। निरीक्षण के दौरान श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से पहले जल भराव की समस्या का निदान आवश्यक रूप से कर लिया जाए।