ग्वालियर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के निर्माण कार्यों की वजह से शासकीय आवासों सहित अन्य भवनों से विस्थापित मतदाताओं से मतदाता सूची में पुराने निवास स्थान की जगह अपने नए निवास स्थल का पता दर्ज कराने की अपील की है। मतदाता सूची में पता परिवर्तन कराने से संबंधित मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुगमता से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण क्षेत्र से विस्थापित मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना पता संशोधित करवा सकते हैं।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व एवं एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान ने बताया कि बीएलओ से संपर्क करने के साथ-साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष क्र.-218 में भी पता संशोधित कराने के लिये आवेदन दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित जाँच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण क्षेत्र से जो आवास खाली हुए हैं उनका मतदाता सूची में नया पता दर्ज होना जरूरी है। अन्यथा ऐसे मतदाताओं को मतदान के दौरान असहूलियत हो सकती है।