ग्वालियर। ग्वालियर में 24 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रस्तावित यात्रा की व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउण्ड पर बैठक की और आयोजन की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेला ग्राउण्ड पर आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजन के संबंध में जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उसका पालन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात सिटी सेंटर पर्यटन भवन, जीवायएमसी क्लब, एक हजार बिस्तर अस्पताल, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पहुँचकर आयोजन की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।