ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नवीन 1000 बिस्तर अस्पताल, मेला ग्राउंड एवं ग्राम बेहटा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थायें बेहतर होना चाहिए। कार्यक्रम में आने वाले शहरवासियों के लिए बैठक व्यवस्था के साथ ही पेयजल की भी पुख्ता व्यवस्था हो। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए भी पहले से प्लानिंग की जाए ताकि नगरिकों को परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष श्री अजय चौधरी, संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, एडीजीपी श्री डी श्रीनिवास राव, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।