ग्वालियर। ग्वालियर जिले के ग्राम जखौदा की शासकीय जमीन पर खनिज फर्शी पत्थर उत्खनन पट्टा प्राप्त करने के लिये प्राप्त हुए आवेदनों के आधार पर संचालक प्रशासन तथा खनिकर्म द्वारा खनिज भवन जेल रोड़ अरेरा हिल भोपाल में सुनवाई की जा रही है। जिले के तीन आवेदककर्ता सुनवाई के लिये समय पर उपस्थित नहीं हुए हैं। इनकी अंतिम सुनवाई के लिये 13 जुलाई 2023 को प्रात: 10 बजे का समय नियत किया गया है।
प्रभारी खनिज अधिकारी ग्वालियर श्री भूरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैसर्स जैन स्टोन इंडस्ट्रीज प्रा.लि. पार्टनर श्री महेन्द्र कुमार जैन निवासी एबी रोड़ गणेश मंदिर बहोडापुर ग्वालियर, श्री राधाकृष्ण निवासी सोनी वाली गली नं.-3 महलगांव सिटी सेंटर और श्रीमती रेखा सिंह निवासी एचआईजी-4 दर्पण कॉलोनी ठाठीपुर को सुनवाई के लिये बुलाया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट स्थित खनिज शाखा में संपर्क किया जा सकता है।