ग्वालियर। मुरार जिला चिकित्सालय में बीते दिनों चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद बाथम के साथ हुए विवाद की मजिस्ट्रीयल जाँच की जा रही है। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देश पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मजिस्ट्रीयल जाँच कराने के आदेश दिए हैं। अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार श्री अशोक चौहान को मजिस्ट्रियल जाँच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अशोक चौहान ने इस घटना से संबंधित दस्तावेज, वीडियो या अन्य प्रकार के साक्ष्य 7 जुलाई 2023 को सायंकाल 5 बजे तक मांगे हैं। जिस किसी के भी पास ये साक्ष्य हैं वह निर्धारित तिथि तक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी मुरार के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद माथुर ने संभाग आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का आग्रह किया था कि उनके विरूद्ध षडयंत्र के तहत गलत खबरें प्रसारित कराई गई हैं। उनका कहना है कि आरोपियों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई है, जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है।