व्हीआईएसएम महाविद्यालय में आज दिनांक 3/07/2023 को सायबर क्राईम विषय पर विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सायबर क्राईम शाखा ग्वालियर के डी.एस.पी. श्री संदीप मालवीय मुख्य वक्ता के रूप में आंमत्रित थें। सायबर क्राईम शाखा के सब इंस्पेक्टर श्री धमेन्द्र शर्मा संगोष्ठी के विशिष्ठ वक्ता थें। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर व ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित करके हुई। वक्ताओं ने अपने उद्बोदन में आज के समय में सबसे अधिक तेजी से फैल रहे एवं सबसे अधिक नुकसानदेह अपराध ‘‘सायबर क्राईम’’ के कारण एवं उससे बचने के उपाय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के समय में हम मोबाईल एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरणो का सर्वाधिक इस्तेमाल करते है। पैसो के लेन देन के लिये एटीएम एवं इलेक्ट्रोनिक डिवाईस हमारी दिनचर्या में शामिल हो चुका है। यह सभी सायबर क्राईम के आसान माध्यम है जिसका हम लोग शिकार होते रहते है। दरअसल जहाॅ नेटवर्किंग है वहा सायबर क्राईम के खतरे भी है। प्रतिद्वन्दी देश मेलवेयर का इस्तेमाल करके सारे बैकिंग एवं रक्षा प्रणाली के सिस्टम को ठप्प कर रहें है। यदि समय रहते इन सब के प्रति हम सचेत नहीं हुए तो हम दिन प्रतिदिन ठगे जाते रहेंगे। उन्होंने सायबर क्राईम से बचाव केे उपाय बताते हुए कहा कि हम कभी भी मोबाईल से आए हुए अन नाॅन मैसेज पर क्लीक न करें, लुभावने लाभ देने वाले आॅफर्स के फेरे में न पडे, इलेक्ट्रोनिक डिबाईस से पैसे का लेनदेन करते वक्त अधिक साबधानी बरते, एटीएम में किसी डिवाईस या अन्य उपकरण के होने पर एटीएम का उपयोग न करें । गुगल के माध्यम से प्राप्त टोल फ्री नम्बरो का उपयोग न कर आॅफिशियन नम्बरो का उपयोग करें । यदि आप यह साबधानिया बरतेंगे तो सायबर क्राईम के खतरो से बचे रहेंगे। फिर भी यदि किसी तरह के मुश्किल में आप फसते है तो तुंरत सायबर क्राईम शाखा में सूचना देवे। आने वाले समय में यह क्राईम बढते ही जायेगे। केबल साबधानिया ही हमें बचा सकेगी। इस अबसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, नर्सिंग प्राचार्या, व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ईन्चार्ज सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।