ग्वालियर। अपनी रूचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें और समर्पित होकर तब तक प्रयास जारी रखें जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए। साथ ही सदैव यह ध्यान रखें कि जीवन में ऊँचाईयाँ प्राप्त करने के लिये बड़े सपने देखना और इन्हें साकार करने के लिये सतत प्रयत्न जरूरी है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये हमें सबसे पहले स्वयं में सुधार लाना होगा। इस आशय के विचार कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों से संवाद के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षा के साथ पढ़ाई में भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
संवाद के दौरान अधिकारी द्वय ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए टिप्स दिए। साथ ही सायबर सिक्योरिटी व मोबाइल फोन के उपयोग में सावधानी बरतने के संबंध में भी बात की। कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों खासतौर पर छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वे बेखौफ होकर पढ़ने आएँ। पुलिस आप सबकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा “मैं हूँ अभिमन्यु” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को डायल 100 एवं पुलिस कंट्रोल रूम के कॉन्टेक्ट नम्बर भी बताए गए।
सीएसपी श्री सियाज के एम, सीएसपी श्री रवि भदौरिया एवं डीएसपी महिला अपराध सुश्री हिना खान ने भी विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और सफलता के गुर बताए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यार्थियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से लोकतंत्र में भागीदारी का किया आह्वान
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संवाद के दौरान विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप सब लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिये मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की आयु एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है, वे अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएँ। मतदाता पहचान पत्र बनने पर आप सब आगामी विधानसभा व लोकसभा आम निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग कर पायेंगे।