ग्वालियर/
हिन्दू महासभा चामुण्डा धाम समिति द्वारा आज चामुण्डा मंदिर कोटेश्वर पर आज हिन्दू महासभा के जिला उपाध्यक्ष रामकिशन राठौर के मुख्य आतिथ्य मे कामदा एकादशी पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । पूजा अर्चना के साथकुसुम श्रीवास्तव, महादेवी यादव, राजाबेटी गोस्वामी, सीमा गुप्ता,रेखा गुप्ता,जानकी राठौर, राजाबेटी भारद्वाज, सरस्वती गोले, पार्वती गुप्ता, पुष्पा यादव, राधा राठौर, आरती गोस्वामी, कल्पना राठौर, रानी तिवारी ने मनमोहक भजनो की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर सुरेंद्र राठौर,मुकेश राठौर,घनश्याम राठौर ,नीरज राठौर का विशेष सहयोग रहा।