प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर खुलकर बोले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,
प्रियंका गांधी को बताया मेहमान और उनका किया स्वागत
सिंधिया ने बड़े सहेज अंदाज में कहा शायद प्रियंका गांधी पहली बार ग्वालियर आई है उनका स्वागत सत्कार,
सिंधिया ने मंच पर मौजूद अन्य नेता जिनमें पीसीसी चीफ कमलनाथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अरुण यादव नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की ओर बिना नाम लिए निशाना साधा,
सिंधिया ने कहा मंच पर जो दूसरे लोग थे, उनको ग्वालियर का बदलता हुआ सूरत खटक रहा है,
वे भी पूर्व में ग्वालियर में केवल मेहमान की तरह आते थे,
कल के कार्यक्रम में कई नेता जो मंच साझा कर रहे थे,
कार्यक्रम समाप्त होते ही वापस चले गए शायद आप के जरिए ग्वालियर का बदलता हुआ दृश्य देख पाए।
अगर कांग्रेस की सरकार होती,
एयरपोर्ट संभव होता, क्या रेलवे स्टेशन संभव होता,
क्या एलिवेटेड रोड संभव होता क्या आईएसबीटी संभव होता।
हजार बिस्तर का अस्पताल संभव होता।
सीएम शिवराज सिंह जी की सरकार और मोदी जी की सरकार विकास पर केंद्रित है।
ग्वालियर के बदलते स्वरूप के गवाह आप लोग स्वयं हैं।
प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे के दौरान,
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की शहादत के बहाने उन्हें और उनके परिवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा गद्दार कहे जाने पर किया पलटवार……
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाजो उनकी भूमिका है ,वह निभाएंगे ,उन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा है,
उनको जो कहना है कहने दो,
मेरा करम मेरी सोच मेरी विचारधारा मेरे परिवार की सोच ग्वालियर के प्रति समर्पित हैं,
संभाग के प्रति समर्पित है
मध्यप्रदेश के लिए समर्पित है,
देश के लिए समर्पित है ,
मुझे किसी को भी खास करके मंच पर जो लोग बैठे हुए थे ,
उन्हें मुझे अपने प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है,
उनको इतनी चिंता थी तो,
मेरे पूज्य पिताजी को कांग्रेस ने क्यों लिया,
इतनी चिंता थी तो मुझे कांग्रेस में क्यों लिया ,
अब जब आंखों में खटक रही है ,
जो भी दुर्भावना है, मुंह से प्रकट हो रही है ,
मैंने कभी भी व्यक्तिगत राजनीति नही की है,
ना मैं करूंगा,
उनको उनकी सोच सलामत,
मैं उसी आधार पर काम करूंगा जिस रास्ते पर मेरे अजी अम्मा और मेरे पूज्य पिताजी चले।
ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस के बड़े अंतर से जीत के दावों पर सिंधिया ने खड़े किए सवाल?
सिंधिया ने उपचुनावों का हवाला देते हुए कहा, उन्होंने स्वयं देख लिया उपचुनाव में जनता ने क्या निर्णय लिया?
वर्तमान में अधिकतम सीट ग्वालियर चंबल अंचल के भारतीय जनता पार्टी के पास हैं,
कांग्रेस के उपचुनाव में अपना पूर्ण बेस समाप्त कर दिया,
ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस 26 सीट पर थी आज 16 सीट पर टिक चुकी हैं। किस भाव की आप बात कर रहे हैं उनको अपना भाव मुबारक जनता निर्णय लेगी। जो जनता निर्णय लेगी वह सिर माथे, हम अपने धर्म और कर्म के मार्ग पर चलेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री