ग्वालियर / महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें महिला बाल विकास, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय परिवाद समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष श्रीमती रचना राठौर व सदस्यगण श्रीमती आशा गौतम, डॉ. श्रीमती मौली तिवारी व सुश्री हिमाद्री राजे भी मौजूद रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राहुल पाठक ने बताया कि बुधवार को आयोजित हुई इस कार्यशाला में स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने प्रतिभागियों को अधिनियम के प्रावधानों व बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप पुलिस अधीक्षक सुश्री हिना खान एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों और उनके हित में बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी।