सुरखी विधानसभा में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी : गोविंद सिंह राजपूत

 

भोपाल/ सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जहां एक ओर समरसता यात्राएं निकाल रही हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक सम्मेलनों के जरिए समाजजनों को सम्मानित करने का सिलसिला भी चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोधी क्षत्रिय समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। सम्मान समारोह में लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल सिंह राजपूत, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी समेत समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लोग बुलाते हैं, भाषण देकर विदा कर देते हैं, लेकिन हमारे परिवार में ऐसी परंपरा नहीं है। हम लोगों को सम्मानपूर्वक बुलाते हैं और उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करते हैं। उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शामिल होने के लिए आ रही थीं, लेकिन उनका सुबह फोन आया है कि मेरी तबीयत खराब है, इसलिए अगली बार सुरखी में जरूर आऊंगी। उन्होंने आप सभी को आशीर्वाद भेजा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि लोधी समाज का भाव और विश्वास सदैव भाजपा के लिए रहा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी में 14 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। भाजपा की सरकार आते ही यह विकास कार्य और भी बढ़ेंगे। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। अभी तक विदेश के लोग अन्य इमारतों को देखने के लिए भारत आते थे, लेकिन मंदिर निर्माण के बाद उसे देखने के लिए आएंगे। मेरी मंशा है कि आप सभी लोग भी राम लला के दर्शन करें, आपको अयोध्या पहुंचाने के लिए हम ट्रेनों की व्यवस्था करेंगे और वापस घर भी छोड़ेंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि जल्द ही सुरखी विधानसभा में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने लोधी समाज की मांग पर सागर में 50 लाख रुपए की लागत से छात्रावास निर्माण की घोषणा भी की। मंत्री राजपूत ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर क्षेत्र की मेरी बहनों को एक साड़ी उपहार में दी जाएगी।

सुरखी के लोग सौभाग्यशाली उनको मंत्री मिला है : धमेंद्र सिंह लोधी

सम्मेलन के दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोघी ने कहा कि सुरखी विधानसभा के सभी क्षेत्रवासी सौभाग्यशाली हैं। हम तो विधायक हैं, लेकिन आपको विधायक के साथ मंत्री भी मिला है। आपके क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। आप सभी को कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, क्योंकि यह वही कांग्रेसी हैं, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाया था कि मंदिर तो बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। वर्तमान में स्थिति आपके सामने है। अब भव्य मंदिर का निर्माण भी हो रहा है, जिसका लोकार्पण 2024 में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह् कमल है। जिस पर लक्ष्मी विराजती हैं, इसीलिए क्षेत्र का और विकास चाहते हैं तो आप सभी गोविंद भैया और कमल को प्रचंड मतों से जिताकर विजयी बनाएं।

भाजपा एक परिवार हैं, जो प्रेम के धागे में एक-दूसरे से जोड़कर रखे हुए है : प्रद्युम्न सिंह लोधी

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि आज लोधी क्षत्रिय समाज के सभी का सम्मान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया है। यही वो भाव है, जो भारतीय जनता पार्टी में मिलता है और यही वो प्रेम के धागे हैं, जो भाजपा परिवार को एक-दूसरे से जोड़कर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरू की, जिसकी किस्तें भी आना शुरू हो गई हैं। उसी को देखकर कांग्रेसियों ने अपनी योजना के फॉर्म भरवाना शुरू कर दिए। जिनके फॉर्म रद्दी में पान वाले, ठेले वाले के यहां मिल रहे हैं। मैंने कमलनाथ को चिट्‌ठी लिखी है कि आपकी योजना के आवेदन रद्दी में जा रहे हैं, जिनमें लिखे माताओं-बहनों के नंबरों पर मनचले फोन लगा रहें हैं। इसलिए अब कोई भी कांग्रेसी आए तो उसको अपनी जानकारी नहीं देना है।

*लोधी समाज संकल्प ले कि इस बार गोविंद सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताएं : रामगोपाल सिंह*

लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल सिंह राजपूत ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ऐसे नेता हैं, जिन पर लोधी समाज विश्वास और उन्हें आशीर्वाद देता आया है। उन्होंने कहा कि जब वे सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे, तब उन्होंने अपनी विधायकी की चिंता न करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती की अयोध्या यात्रा के दौरान उनका सम्मान किया था। उन्होंने लोधी समाज से मंत्री राजपूत को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने का आव्हान किया है। साथ ही उन्होंने समाजजनों को 1 लाख मतों से गोविंद भैया को जिताने का संकल्प भी दिलाया।

*लोधी क्षत्रिय समाज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं : हीरा सिंह राजपूत*

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई का वर्णन अंग्रेजों ने अपनी किताबों में किया है कि वे पुरुषों से ज्यादा साहस उनमें था। उन्होंने सैंकड़ों अंग्रेजों के सिरों को धड़ से अलग कर दिया। 18 दिन तक वे जंगलों में रहकर अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुंलद करती रहीं। आखिरकार जब उन्हें घेर लिया गया तो खुद की कटार से अपनी जान दे दी। ऐसी रानी वीरांगना अवंती बाई के श्री चरणों में प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि लोधी क्षत्रिय समाज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नहीं माना। जबकि वैज्ञानिकों ने भी स्वीकार किया है कि रामसेतू का निर्माण हुआ था। हीरा सिंह राजपूत ने संबोधन के दौरान रानी अवंतीबाई का स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसका अनावरण देशभर के लोधी समाजजनों के समक्ष कराने की बात कही। इस दौरान लोधी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, राम स्वरूप लोधी, जगदीश सिंह, भगवान सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोधी क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *