ग्वालियर/ ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे की अध्यक्षता एवं विधायक सुरेश राजे की आतिथ्य में जौरासी पर आदिवासियों का सम्मान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आदिवासियों का सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के अध्यक्ष गजेन्द्र आदिवासी विशेष अतिथि थे।
ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, विधायक सुरेश राजे ने आदिवासियों का सम्मान करते हुए कहा कि मप्र के पूव मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में आदिवासियों का सम्मान हमेशा रहेगा, और कंाग्रेस शासन काल में आदिवासियों को शासन में भागेदारी दी गई है, स्व. शिवभानू सोलंकी, स्व. जमुनादेवी मप्र शासन में उपमुख्यमंत्री रही हैं, तेजलाल टेमरे, भंवर सिंह पोरते जैसे आदिवासी नेता कांग्रेस शासन में मंत्री रहें है, वहीं इसके विपरीत मप्र की भाजपा सरकार ने आदिवासियों पर अत्याचार का कीर्तिमान स्थापित किया है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों को सुरक्षा दिलाने में असफल रहंे है, ग्वालियर सहित मप्र में आदिवासियों पर भाजपा शासन काल में 23459 मामले दर्ज हुए, और आदिवासियों को भाजपा ने मूत्र स्नान कराया है, भाजपा को 2023 में सबक सिखाने का समय आया है।