रतनगढ़ माता मंदिर के समग्र विकास के लिये 47 करोड़ रूपए से अधिक राशि हुई है स्वीकृत

 

Gwalior /धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा माता रतनगढ़ मंदिर के समग्र विकास के लिये 47 करोड़ 34 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रथम चरण में लगभग पाँच करोड़ रूपए की लागत से मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से मंदिर के विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी ने गुरूवार को रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचकर विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रतनगढ़ माता पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये मंदिर परिसर में सभी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण के अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री चंद्रमौली शुक्ला सहित हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त श्री शैलेन्द्र वर्मा, अपर आयुक्त श्री बी एल सोलंकी, उपायुक्त श्री एन डी अहिरवार एवं कार्यपालन यंत्री ग्वालियर श्री सूर्यकांत शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर के समग्र विकास हेतु सरकार द्वारा 47 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम चरण में लगभग पाँच करोड़ रूपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाकर कार्य किया जा रहा है। इन सभी कार्यों को दिवाली के अवसर पर लगने वाले मेले से पूर्व पूरा किया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करें ताकि समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *