जल जीवन मिशन योजना से महिलाओं को पानी ढ़ोने से मिली मुक्ति, साफ पानी से परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा हो रही है – सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया

 

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि जिले का हर गांव आत्म निर्भर हो इसके लिए हम सबको शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए आर्थिक स्वावलंबी होना होगा। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में कहा कि गांव का एक भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे यही हम सबका ध्येय है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वच्छ जल मिलने से जहां जल जनित बीमारियां कम हुई हैं, वहीं महिलाओं को पानी की लाइन लगाने तथा पानी ढ़ोने से मुक्ति तो मिली ही है, साथ ही श्रम एवं समय की भी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत् प्रत्येक गांव में पर्याप्त मात्रा में नल से पानी पहुंचाया जाएगा। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर में टोंटी वाले नल से पानी पहुंचेगा।
उन्होंने अटेर क्षेत्र में मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं को भी रेखांकित किया जिसमें मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी व खेती के क्षेत्र में हुए नवाचारों के संबंध विस्तार से जानकारी दी। आज प्रदेश बिजली, पानी, सड़क के साथ जैविक खेती में भी अग्रणी है। सरकार द्वारा हर समाज को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। एक समय था जब लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। आज हमारी सरकार में व्यक्ति को घर-घर जाकर पूछा जा रहा है कि उन्हें लाभ मिला है या नहीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन में बदलाव लाने का कार्य भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, हर गरीब अपने पक्के घर में रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हर गरीब का पक्का घर बन रहा है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की हैं। यह अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।
सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि अटेर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र में अनेक निर्माण कार्य जारी हैं साथ ही कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सड़कें आदि सरकार की प्राथमिकता है।

विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास पर्व अंतर्गत अटेर क्षेत्र के ग्रामों में 918.69 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम स्यावली में महेवा-बघेडी मार्ग से स्यावली पहुंच मार्ग निर्माण लम्बाई 1.50 किमी लागत 139.80 लाख, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्यावली में नलजल योजना लागत 281.76 लाख, ग्राम पाली में पाली से रामधुन सिंह का पुरा (धर्म सिंह का पुरा) गोअरखुर्द मार्ग निर्माण लम्बाई 1.50 किमी लागत 136.61 लाख, जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाली की नलजल योजना लागत 132.07 लाख, ग्राम मौरा पंचायत ग्राम सौरा में पावई-अंगदपुरा मार्ग से मौरा प्रधानमंत्री मार्ग तक मार्ग निर्माण लम्बाई 1.45 किमी लागत 105.83 लाख, ग्राम खडेरी में पंचायत भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खडेरी में नलजल योजना लागत 102.62 लाख का लोकार्पण एवं भूमिपूजन  किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *