इंदौर /शहर में अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य में अवैध फायर आर्म्स तस्करों के विरुद्ध लगातार क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी कि दो आर्म्स तस्कर जिला धार से अवैध फायर आर्म्स खरीदकर राजस्थान तस्करी हेतु इंदौर शहर से होकर गुजरने वाले है मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा इंदौर गंगवाल बस स्टैंड के पास से दोनो संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा जिसने अपना नाम (1). वाहिद उर्फ वायद खान पिता पप्पू निवासी पावटा गद्दी, तहसील बीजापुर, गंगापुर,गंगानगर, राजस्थान, (2). रवि मीणा पिता बतुलाल निवासी विश्वा तहसील बजीरपुर, सवाई माधोपुर राजस्थान का होना बताया। आरोपीयो की तलाशी लेते उसके पास से 10 देसी पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस मिले।
आरोपीयो के कब्जे से 10 अवैध फायर आर्म्स व 02 जिंदा कारतूस एवं अन्य सामान जप्त कर, थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध धारा 25(1)(a), 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।