डबरा प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा डबरा का युवा भुगत रहा है। शहर में स्थापित मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशा करने वाली दवाइयां बेची जा रही हैं । जिसका आदि युवा होता जा रहा है। SDM बंगले के पीछे सटे स्टेडियम ग्राउंड में रात को यह युवा आराम से नशे के इंजेक्शन और गांजे से भरी सिगरेटे फुकते नजर आए पूछा गया तो बताया कि मेडिकल स्टोर से ” एविल ” नाम का इंजेक्शन लेकर आए हैं जो कि आसानी से मिल जाता है और इसे हाथों में गर्म कर लगाते हैं जिससे पर्याप्त नशा होता है।
बड़ी बात ये है की प्रशासन को समय रहते जगाने की जरूरत है जिससे युवाओं का भविष्य मेडिकल स्टोर संचालक अंधकार में धकेल इससे पहले ही उन्हें रोका जा सके। वरना उड़ता पंजाब की तरह उड़ता डबरा बनने में समय नहीं लगेगा।