मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव की पौत्रवधु, जिला पंचायत निवाड़ी की सदस्य और निवाडी जिले की भाजपा उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया रोशनी यादव ने कहा है कि भाजपा की रीति, नीति एवं नेतृत्व से वे काफी समय से नाखुश है भाजपा सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है जनता में प्रदेश और केंद्र की नेतृत्व दोनों से नाराजगी है, जिस दल से जनता खुश नहीं है उससे जुड़कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है निवाड़ी जिले की भाजपा उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की रीति नीति से नाखुश है रोशनी यादव निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी की थी रोशनी यादव ने कहा है कि क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का आपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मैं कांग्रेस जॉइन करूंगी बहुत दुखी मन से आहत होकर मैं भाजपा की सदस्यता त्याग रही हूं मेरे राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे भाजपा में रहते मिले, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना एवं उनके प्रति बढ़ते अत्याचार को देखकर मैं आहत हूं, भाजपा की सदस्य होकर रोजाना जनता से उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं कार्यकर्ता केंद्रित दल अब नेता केन्द्रित है