अधिक मास एवं श्रावण मास के उपलक्ष 59 दिवसीय आयोजन में आज 55 वे दिन पूरे विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग मिट्टी के शिवलिंग का श्रृंगार किया जा रहा है। जलाभिषेक किया जाता है। ये पार्थिव शिवलिंग कहलाते हैं श्रावण माह के आखिरी सोमवार को 11000 शिवलिंग बने भगवान राम ने वनवास के दौरान मिट्टी के शिवलिंग की ही पूजा की थी रोशनी घर ऊर्जा सरकार मंदिर जयेंद्रगंज में अनोखी पूजा हो रही है। यहां प्रतिदिन मिट्टी के पार्थविंग शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा रहा है। ये शिवलिंग मिट्टी के बनाए जाते हैं। यह कार्यक्रम पूरे श्रावण मास के 59 दिवसीय आयोजन है 01 सितंबर को भंडारे का आयोजन भी रहेगा जलाभिषेक के बाद ये पुन: मिट्टी में तब्दील हो जाते हैं। इसके बाद अगले दिन फिर से यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं.श्री घनश्याम शास्त्री जी महाराज की देखरेख में प्रतिदिन यह प्रक्रिया अपनाई जाती है अभी तक दो लाख 41हजार शिवलिंग बनाकर निर्माण पूजन किया गया है इस कार्यक्रम में आप भी शामिल हो सकते हैं यह पूर्णत निशुल्क कार्यक्रम है इस अवसर पर अमरीश शर्मा,अशोक तिवारी,मोहन शावरीकर,सौरव गोयल, विनोद पाल, संतोष चौरसिया, रवि गुप्ता, सुरेश बाथम,जे एम भाटिया, चिट्टू शर्मा, राजकुमारी, कीर्ति श्रीवास्तव,महेश चंद शर्मा,भूपेंद्र परासर,गोपाल कुशवाह हरिओम शर्मा शामिल रहे