ग्वालियर पुलिस ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आवेदकों को दिया उपहार, लौटाये उनके गुम मोबाइल, आवेदको के चहरों पर लौटी मुस्कान

 

ग्वालियर/ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त हो रहे है। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम.,भापुसे, डीएसपी ग्रामीण सुश्री अंतिमा समाधिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध शाखा निरी0 श्री अमर सिंह सिकरवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर सत्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 111 मोबाइलोें को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह जुलाई-अगस्त 2023 में लगभग 22 लाख 18 हजार रूपये कीमत के 111 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, इटावा, झॉसी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान आदि स्थानों सेे ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। भाई बहन के रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त मोबाइलों को खोजने में उप निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, प्र0आर0 के0पी0सिंह यादव, प्र0आर0 संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, आरक्षक कपिल पाठक, आरक्षक सोनू प्रजापति, आरक्षक शिवकुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *