सनी देओल कि फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैंं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा कि कमाई कर लिया हैं और इंडिया में बहुत जल्द 500 करोड़ तक पहुंचने वालें हैं। फिल्म के सक्सेस पर इन दिनों सनी देओल काफी खुश हैं और इसी बीच फिल्म के सक्सेस पर एक सक्सेस पार्टी भी रखा गया था। गदर 2 कि यह सक्सेस पार्टी फिल्म कि तरह ही बहुत ही बड़ा पार्टी साबित हुआ हैं। पहले लग रहा था कि पार्टी में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे लेकिन बाद में ज्यादातर बिग स्टार्स इस पार्टी में पहुंचे। गदर 2 कि इस सक्सेस पार्टी में संजय दत्त, जॉनी लीवर, सलमान खान, अजय देवगन-काजोल, आमिर खान, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स शामिल हुए। इन सबके अलावा कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, विक्की कौशल, कियारा आदवाणी-सिद्धार्थ मलहोत्रा, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कृति सेनन भी पार्टी में पहुंचे। पार्टी में देओल परिवार के तीनों पीढियां शामिल हुए, धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल के बेटे तक इस पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में शामिल होनेवाले सभी नामों में से शाहरुख खान और गौरी खान का नाम सबसे चर्चा में रहा। शाहरुख कोई सालों बाद सनी देओल से मिलने पहुंचे हैं क्योंकि इससे पहले दोनों बात भी नहीं करते थे और मिलते भी नहीं थे। 1993 को डर फिल्म से शाहरुख और सनी के बीच दुश्मनी शुरू हुआ था और अब वही दुश्मनी दोनों ने खत्म कर दिया हैं।