ग्वालियर/ मंगलवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड 52 में स्थानीय गुढा वासियों के सहयोग से आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा से पूर्व कथा व्यास पं.अंकुर व्यास शास्त्री महाराज ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए डांग वाले बाबा मंदिर पर आकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में महिलाएं व पुरुष अपने सिर पर कलश लेकर भगवान का स्मरण करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उसके बाद में कथावाचक ने को कथा श्रवण कराई। इस दौरान पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, जनसरोकार संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पटसारिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री ममता आर्य, सुनील कुशवाह, गीता भदौरिया, शैलेंद्र तोमर, सुनीता किरार, हरेंद्र आर्य सहित प्रमुख रूप से परीक्षित रेनू-प्रमोद तोमर, मुरारी तोमर व सैकड़ों की संख्या में सिर पर कलश धारण किए माता-बहने, हजारों श्रोता भाई-बंधु उपस्थित रहे।
मुरारी तोमर ने बताया प्रिय धर्म प्रेमी बन्धुओ कथा व्यास पं.अंकुर व्यास शास्त्री महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद भगवत् कथा का आयोजन हीरा भूमिया मन्दिर डांग वाले बाबा, गुढ़ा, कम्पू, लश्कर, ग्वालियर में मंगलवार 5 सितंबर से सोमवार 11 सितम्बर तक दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक व मंगलवार 12 सितम्बर को हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा और बुधवार 13 सितम्बर को मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। अतः सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि आप कथा श्रवण को पधारे। भगवान की पावन कथा को सुनकर अपने जीवन को पवित्र बनाये।