ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा 14 प्रत्याशी राजेश कुशवाहा से जब हमने जाना कि इस बार 2023 के चुनाव में आप मैदान में किन मुद्दों के साथ आएंगे तो ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुशवाहा जी ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 4 वर्षों से मैं लगातार अपने बहुजन समाज के बीच जाकर उनके हक अधिकार के प्रति जागरूक कर रहा हूं । वही मध्य प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से बीजेपी ग्वालियर ग्रामीण के साथ भोपाल में तथा केंद्र में विराजमान है जो आम जनमानस के हक अधिकार चाहे वह नौकरी हो शिक्षा हो स्वस्थ एवं पढ़े-लिखे युवा वर्ग को नौकरी देने का वादा हो। यह बीजेपी सरकार लगातार अपने वादों मुकर जाती है आज भी मध्य प्रदेश में ओबीसी एससी-एसटी के 7 लाख पद बैंकलोग के खाली पड़े हैं लेकिन शिवराज सरकार हमारे युवाओं को नौकरी देने की बजाय उन पर डंडे बरसाती है वहीं किसानों को समय पर यूरिया खाद एवं बिजली उपलब्ध नहीं कर पाती है शिवराज मामा के साथ-साथ स्थानीय विधायक लंबे-लंबे लच्छेदार भाषण देकर किसानों को वरगलाने का काम करते रहे हैं अगर मध्य प्रदेश सरकार चाहे तो तुरंत किसानों चलने वाली योजनाएं का लाभ देकर लाभान्वित कर सकती है लेकिन शिवराज सरकार किसानों को खत्म करने पर तुली हुई है जिसे केंद्र में बैठे उनके आका और उद्योगपतियों को इन जमीनों को बेचकर मालामाल कराया जा सके किसान इस देश का अन्न दाता है जिस पर केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार किसानों को एमएसपी जैसे कानून लगाकर खत्म करना चाहती है हमारी मांग की किसानों के खेत से पैदा होने वाली फसल का दाम किसान तय करें, ना कि सरकार और बिचौलिए ।इस बार ग्वालियर ग्रामीण के आम जनता मन बन चुकी है कि अब केवल हक अधिकार ,नौकरी ,शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले प्रत्याशी को चुनेंगे। इसलिए इस बार ग्वालियर ग्रामीण की चुनाव पार्टी बनाम पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी बनाम प्रत्याशी होगा। मध्य प्रदेश की दूसरी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के लोग लगातार बघेल और कुशवाहा समाज के लोगों के बीच भाईचारा खत्म करने पर आमादा है क्योंकि इसमें लोगों के स्वयं के राजनीतिक हित दिख रहे हैं लेकिन हम इस भाईचारे को खत्म नहीं होने देंगे अतः इस बार ग्वालियर ग्रामीण की जनता को सही प्रत्याशी के चयन करने में देर नहीं लगेगी इसलिए मुद्दों को लेकर मैं अपने किसान भाई युवा साथी और माता बहनों के बीच जा रहा हूं जिनका समर्थन मुझे मिल रहा है।