आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मैं श्वान फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा संपूर्णा नंद हायर सेकंडरी स्कूल कंपू ग्वालियर के 25 शिक्षको का सम्मान किया साथ ही स्कूल के सफाई मित्रो का भी सम्मान किया स्कूली बच्चों को जानवरो के साथ कैसा व्यवहार करना जानवरो के ऊपर भड़ती हुई क्रूरता के बारे में भी बच्चो के विचार जाने और उन्हे जागरूक किया साथ ही पर्यावरण का महत्व समझाते हुए पौधे लगाने की अपील की ओर पॉलिथिन हटाओ कपड़े के थैले अपनाओ अभियान के तहत कपड़े के थैले दिए इस अवसर पे स्कूल की प्राचार्य वंदना सिंह , नम्रता सक्सेना संचालक ,श्वान फाउंडेशन जितेंद्र यादव, रेखा सक्सेना , उत्कर्ष निशा , नेहा , वंदना , पंकज एवं समस्त स्कूली स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे