भिंड / मध्यप्रदेश पटवारी संघ अनुभाग लहार द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल के 24 वे दिन क्रमवार कार्यक्रम के तहत नगर लहार के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर से पचपेड़ा तिराहा होते हुए एसडिएम कार्यालय तक तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें अनुभाग लहार के सभी पटवारी साथी तथा अत्यधिक संख्या में किसान साथी सहभागी रहे तथा अनुविभागिय कार्यालय पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।कार्यक्रम में पटवारी मनीष शर्मा उप प्रांताध्यक्ष, अफ़रोज़ खान प्रान्त संगठन मंत्री, अर्चना भदौरिया प्रान्तीय प्रवक्ता,हेमंत शर्मा जिला उपाध्यक्ष,कमलसिंह कौरव तहसील अध्यक्ष लहार,धीरेन्द्र सिकरवार संरक्षक तहसील लहार,विजयसिंह सेंगर तहसील अध्यक्ष मिहोना,अर्चना आजाद तहसील अध्यक्ष रौंन, जिले से देवेश शर्मा, अजीत यादव, राजीव सिंह कुशवाह,अंकित बादल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रविकांत दीक्षित ने मौके पर उपस्थित होकर पटवारी संघ की हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया।