ग्वालियर/ वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई जिला ग्वालियर की महिलाओ ने भव्य शानदार मजेदार यादगार ओर धमाकेदार पिकनिक मे पूल पार्टी का आयोजन किया।जिसमें वैश्य परिवार की 70 महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस महिला ग्रुप पिकनिक को वेलमेनेज करने के लिए हमारे सभी सीनियर का विशेष सहयोग रहा ।इस अवसर पर पिकनिक की शोभा बड़ाई हमारे सभी वरिष्ठो में अनिल जैन , मुकेश अग्रवाल, महेश गर्ग , डॉ रजनीश नीखरा, अध्यक्ष मुकेश जैन, राजू गर्ग, युवा अध्यक्ष डाॅ विवेक गुप्ता, जिला प्रभारी कपिल जैन विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित रही वैश्य ज्योति बंसलजिला अध्यक्ष ग्वालियर,जिला प्रभारी वैश्य समता जैन,जिला कार्यकारी अध्यक्ष वैश्य साधना खागट,प्रदेश मंत्री राखी गेडा ने गिफ्ट स्पॉन्सर की। कार्यक्रम में चारो संयोजिका में बेबी बंसल, प्रतिभा मित्तल, चंचल गुप्ता, पिंकी बंसल अपनी पूरी मेहनत से पिकनिक मे चार चांद लगा दिए।पिकनिक पूल पार्टी में वैश्य पूनम अग्रवाल (फर्स्ट विनर)वैश्य शिल्पी बंसल
(सेकंड विनर )वैश्य शशि गर्ग
(थर्ड विनर ),पूल गेम में सुनीता गुप्ता
(फर्स्ट विनर ),वैश्य राधा अग्रवाल (सेकंड विनर ) रही। यह जानकारी वरूण गुप्ता मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।