ग्वालियर/ श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, अरुण कैन, हरिकांत समाधिया, राजेन्द्र भादोरिया, अनुज सिंह, पीतांबर लोकवानी, नवीन माहेश्वरी, मुकेश अग्रवाल,बब्बन सेंगर, सुरेश हिरयानी, महेन्द्र बेस, ललित अग्रवाल, गोविंद गुप्ता,नरेश चंद्र जैन, सतीश अग्रवाल, कमल सिंह जादौन, संतोष उपाध्याय, अनिल राठौर, सुनील शर्मा, आशुतोष महेश्वरीअनिल शर्मा, रमेश शर्मा, राजू राठौड़, संतोष जैन,रामू ब्रजवासी, आदि ने मेला प्राधिकरण के सचिव को केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम ज्ञापन पत्र भेंटकर वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप बीते वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में एडजस्ट किए