शासकीय पी.जी. महाविद्यालय मुरैना में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 29 अगस्त से 25 सितम्बर 2023 तक ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण शिविर आयोजित ंकिया गया। जिसका समापन सोमवार जिला उद्योग एवं व्यापार के महाप्रबंधक श्री अरविन्द्र महेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. ंकिशोर अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. एएस आर्य, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.के. अग्रवाल, संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. आर. भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में 72 छात्राऐं पंजीकृत थी। 04 सप्ताह का यह प्रशिक्षण प्रतिदिन 02 घण्टे विशेषज्ञों द्वारा प्रदाय किया गया था। पूरे प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं द्वारा गहरी रूचि ली गई तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के लिये तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्व-रोजगार के लिये तैयार करना था। वर्तमान समय में मेकअप, सैन्दर्य और ब्यूटीशियन की मांग अत्यधिक है। छात्राऐं इस प्रशिक्षण के बाद स्वयं ब्यूटी पालर खोल सकेगी तथा बड़े ब्यूटी पार्लर में रोजगार प्राप्त कर सकती है।
समापन समारोह श्री महेश्वरी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया और छात्राओं को बधाई दी। उन्होनें कहा कि हमारा विभाग हर समय आपके सहयोग के लिये उपलब्ध है। हर युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये कटिवद्ध है। प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने छात्राओं के लिये उपलब्ध होने वाले रोजगार के अवसरो पर संतोष व्यक्त करते हुये बधाई व शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर डॉ. शशि अवस्थी, डॉ. आरएस किरार, डॉ. आर. भारद्वाज, डॉ. एके उपाध्याय, एसपी शर्मा, बीएस चौहान, एनके भारद्वाज, दिलीप कटारे, आरपी सिंह, प्रताप सिंह शाक्य, उपेन्द्र कुमार यादव, केदार श्रीवास, अलका वार्ष्णेय, प्रशिक्षक समीक्षा गोस्वामी आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण के सूत्रधार टीपीओ डॉ. प्रदीप सिंह सिकरवार के अथक प्रयासां से कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में युवाओं के लिये रोजगार परख कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।