ग्वालियर/ ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन एवं उनको वेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर आर.के. राजोरिया ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रिमास में चिन्हांकन किया गया उसके बाद योजनावद तरीके से उन गर्भवती महिलाओं में से जो हाई रिस्क महिलाएं मिली उनकी अस्पताल में महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच कराई कराई गई, उक्त कर में प्रदेश में ग्वालियर एवं भोपाल प्रथम रहा, प्रदेश स्तर पर भव्य कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर आर .के .राजोरिया एवं उनकी पूरी टीम को स्वास्थ्य आयुक्त (मध्य प्रदेश) डॉ.सुदाम खाड़े एवं मिशन संचालक ( राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) श्रीमती प्रियंका दास ने भोपाल में सम्मानित किया, सम्मान समारोह में जिले से जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉक्टर विजय पाठक, डीपीएम विजय भार्गव तथा डीसीएम एम.एस. खान उपस्थित थे ।