श्रीसनातन धर्म मंदिर मेंसर्वेश्वरी भगवती राधा महारानी का छठी उत्सव कल मनाया जाएगा

जगत की अधिष्ठात्री देवी सर्वेश्वरी भगवती श्री राधा महारानी का जन्म छठी महोत्सव कल धूमधाम से मनाया जाएगा धर्म मंत्री श्री ओमप्रकाश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया ब्रज बरसाने की परंपरा के अनुसार कल 28 सितंबर गुरुवार को सांयकाल 6:00बजे से राधा जन्म छठी महोत्सव का भव्यआयोजन होगा।इस अवसर पर भगवान चक्रधर भगवती श्री राधा के स्वरुप में सभी भक्तवृन्द को अलौकिक दर्शन देंगे।मुख्य पुजारी पण्डित रमाकान्त शास्त्री भगवान चक्रधर को लहंगा-चूनरी,माथे पर बेंदा,नासिका में नथनी,नयनों में काजल,कानों में कुण्डल,कमर में करधनी, चरणो में पायजेब, हाथों में कँगन, धारण कराकर श्री राधा स्वरूप में मनोहारी अदभुत श्रृंगार करेंगे।मुख्य पुजारी पण्डित रमाकांत जी के अनुसार सभी वैष्णव भक्त श्रीधाम बरसाने के सख्य गोपी भाव से अपने अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करके लायेंगे जिसे ब्रज भोग के रूप में सर्वेश्वरी भगवती श्री राधा महारानी के सम्मुख अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री चक्रधर सभागार में सांयकाल 7:00 बजे से सुप्रसिद्ध विद्वान पंडित श्री सतीश जी कौशिक की ब्रज भाव से ओतप्रोत सुमधुर भजन संध्या होगी जिसका सभी रसिक भक्ति जन भरपूर आनंद लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *