छतरपुर जिले से खेल के क्षेत्र में नई-नई प्रतिभाएं उभर कर आ रहीं है। जिले के खिलाड़ी उच्च प्रदर्शन कर जिले का नाम देशभर में रोशन कर रहे है। हाल ही में छतरपुर जिले की बेटी कु. क्रांति गौंड ने म.प्र. सीनियर महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट टीम में अपनी जगह बनाई। क्रांति जिले के घुवारा की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई द्वारा 19 से 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित टूर्नामेंट में म.प्र. टीम के साथ खेलेगीं।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही 10 हजार रूपए का चेक भेंट किया है। उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत और मन से खेंले, जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। कलेक्टर ने कहा जिले में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कई सुविधाएं विकसित करने प्रयास किए जा रहे है और मिशन 2028 भी लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार स्टेडियम को भी खेल विद्याओं के अनुरूप डेवलपमेंट किए जाने के निर्देश दिए गए है।