मल्हारगढ/ राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में स्तिथ मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत,राज्य के विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी व ओएसडी श्री देवाराम सैनी से श्री कनेवरी माता जी विकास समिति के सचिव श्री शंकरलाल माली, श्री नारायण माली व कालूराम माली ने मुलाकात कर श्री कनेवरी माता जी की योजना बजट घोषणा 3.09 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने पर क्षत्रिय सगरवंशी माली समाज की ओर से आत्मीय स्वागत किया व आपका आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि क्षत्रिय सगरवंशी माली समाज की कुल देवी कनेवरी माताजी मंदिर को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य के मुख्य 12 पर्यटक मंदिरों के साथ शामिल करने के बाद कनेवरी माताजी मन्दिर विकास के लिए 3.09 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.राज्य में अब पर्यटक मंदिरों की संख्या 13 हो गई हैं. जिससे सकल क्षत्रिय सगरवंशी माली समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है. इस एलान के बाद न केवल राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात ,महाराष्ट्र सहित कई राज्यो में रहने वाले माली समाज के बंधुओ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जयपुर पहुंच कर स्वागत कर रहे हैं और आभार व्यक्त कर रहे हैं.