ग्वालियर/ गाँधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर ) में संरक्षित शिशु टाईगर ( शावक) दिनांक 04.10. 2023 से अस्वस्थ है। जिसको पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के वन्यप्राणी स्वास्थ्य पशु चिकित्सक डॉ. काजल जाधव, डॉ. वृजेश सिंह द्वारा उपचार दिया गया एवं साथ ही डॉ. ए.बी. श्रीवास्तव (फॉर्मर डायरेक्टर स्कूल ऑफ वाइल्डलाईफ फोरेन्सिक एण्ड हेल्थ, एन. डी.वी.एस.यू. जबलपुर) द्वारा भी गांधी प्राणी उद्यान में उक्त शावक का स्वास्थ्य चेक कर परामर्श दिया गया है।
जू क्यूरेटर श्री गौरव परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शावक की जांच रिर्पोट में किडनी की कार्य क्षमता प्रभावित होना पाया गया है एवं एनिमिया भी पाया गया है जिस कारण वह कुछ खा-पी नहीं पा रहा है। वर्तमान में उक्त शावक को सिरिंज के माध्यम से खाने के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन / मटन सूप इत्यादि दिया जा रहा है। शावक की देख-रेख निरंतर सी.सी.टी.वी. के माध्यम से लगातार की जा रही है