आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाने से विधानसभा क्षेत्र दिमनी के अंतर्गत एमसीसी के पालन में निगरानी दल एवं एसएसटी पॉइन्ट बनाये गये है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र में रहकर एमसीसी का उल्लंघन न हो, इसकी जाँच की जा रही है।
तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर ने बुधवार को प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन में बताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि थाना सिहौनियां द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम मानपुर रजपूती में अवैध रूप से जिम का सामान (व्यायाम शाला का सामान) ट्रक से उतारा जा रहा है जिसके संबंध में तत्काल नायब तहसीलदार वृत्त दिमनी, राजस्व की टीम एवं पुलिस को भेजकर सामान से भरा ट्रक जब्त कराया गया।