ग्वालियर /ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 13.09.2023 को मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत शपथ दिलाई गई एवं नुक्कड़ नाटक किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजोरिया ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत आशा कार्यकर्ताओं एवं स्टाफ को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई, वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ग्वालियर श्री डी.एस.जादौन ने बताया कि विधानसभा -15 ग्वालियर के प्राथमिक विद्यालय/ सामुदायिक भवन,घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मतदान केंद्र क्रमांक- 62,63 व 81 पर आज 13 अक्टूबर 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
स्वीप अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ततपश्चात मतदाता शपथ दिलवाई गयी।