आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् दिनांक 23/ 10/ 2023 को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमान अक्षय कुमार सिंह तथा उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर श्रीमान नरेश कुमार चौबे के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला ग्वालियर श्रीमान संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मेंं एवं आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री मनीष द्विवेदी के सहयोग से द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वृत्त डबरा अंतर्गत छीमक-कल्याणी मार्ग पर ग्राम ठेथियापुरा अकबई थाना चीनोर ग्वालियर में सड़क किनारे एक गुमटी में दबिश दी गई। जिसमें दबिश के दौरान गुमटी की तलाशी लेने पर 06 पेटियों में भरी हुई कुल 300 पाव प्रत्येक पाव में 180 ml के हिसाब से कुल 54 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई। जिसे जब्त कर आरोपी प्रदीप जाट S/O रघुवीर जाट उम्र-22 वर्ष, नि. ग्राम गोबरा थाना चीनोर ग्वालियर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज दिनाँक 24-10-2023 को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डबरा के न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में बरामद मुद्देमाल की अनुमानित कीमत ₹ 18000 हैं।
उक्त कार्यवाही में वृत्त डबरा के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव
आबकारी मुख्य आरक्षक मुन्ना खान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, उत्तम कुमार दीक्षित, राजेन्द्र जोनवार, भरत जाटव, रुचि कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।