जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संस्कार वैली इंग्लिश स्कूल कैलारस ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने और अपने परिवार के वयस्क सदस्यों तथा आसपड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रेरित किया।