कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ भिण्ड शहर के बाजार में अभियान चलाया और चार दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर लगभग एक क्विंटल पॉलीथिन जप्त कर दुकानदारों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड श्री रवि मालवीय, सीएमओ भिण्ड श्री वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने भिण्ड शहर के प्रमुख बाजार गोल मार्केट पर विवेक गुप्ता, मनोज जैन, कंचन मार्केट में उमाकांत, सब्जी मंडी में दीपक जैन दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर जांच के दौरान चारों दुकानों पर लगभग एक क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त की।
उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी है कि प्लास्टिक/ पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल ना करें क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर इसके बावजूद भी कोई भी व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई एवं जुर्माने की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।