MP/ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह ने मंगलवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। श्रीमती माया सिंह ने गोवर्धन कॉलोनी मुख्य गेट से प्रांरभ होकर सैनिक कॉलोनी, शिव कॉलोनी, रणघीर कॉलोनी गेट तक घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही शारदा विद्या पीठ में संगठन के व पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं से भेंटकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया गया।
इस अवसर पर श्री राकेश जादौन, शिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नीतेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष श्री जबर सिंह, श्रीमती व्यंजना मिश्रा, श्री रामप्रकाश परमार, उमा भदौरिया, पार्षद मंजुलता कुशवाह, श्री जीतेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री मनीष भीलवार, कल्पना चौहान, श्री ब्रजेश गौड़, पार्षद रेखा त्रिपाठी, व्यंजना मिश्रा, रेशू राजावत एवं अनेक कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।