DM साहब के फाइव स्टार-छतरपुर

कल DM छतरपुर के साथ निर्वाचन के दृष्टिगत बिजावर संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया ।

इसी भ्रमण के दौरान ग्राम भारतपुरा जाना हुआ मतदान केंद्र ग्राम के शासकीय विद्यालय में प्रस्तावित है कक्ष देखने के उपरांत एक क्लास में जाना हुआ कक्षा छँटवीं में इंगलिश की पढ़ाई चल रही थी ।

बालिकाओं से सामान्य चर्चा जिसमें उनकी पढ़ाई लिखाई भविष्य आदि की संक्षिप्त बातचीत तथा बड़े होकर मतदान करने की समझाईश मेरे एवं DM साहब द्वारा की गई ।

तभी मेरी निगाह सामने बैठी एक बालिका “ माही अहिरवार “की नोट बुक पर पड़ी बालिका की इंगलिश की राइटिंग सधी हुई थी हम उसकी कॉपी में VERY GOOD लिखने से ख़ुद को नहीं रोक पाए ।

DM साहब ने बालिका की नोटबुक में फाइव स्टार अंकित किए ये फाइव स्टार उसे सितारों की बुलंदियों तक ले जाएँ…
शुभकामनाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *