कलेक्टर और जिपं सीईओ ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ गौरी सरोवर पर ढोल-ढमाकों के साथ चलाई नौका
मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है उसके मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और एक सच्चे राष्ट्र का निर्माण होता है, 17 नवंबर को मतदान पर्व आने वाला है, आप सभी अपने मत का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके। यह आह्वान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीवास्तव स्वीप प्लान के अंतर्गत गौरी सरोवर पर आयोजित ड्रैगन वोट प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।
गौरी सरोवर नौका परिचालन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को अधिक से अधिक वोट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा मतदान के लिए जागरूकता में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है उसके मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और एक सच्चे राष्ट्र का निर्माण होता है। आगामी 17 नवम्बर को मतदान पर्व आने वाला है, आप सभी अपने मत का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज कुमार सरियाम ने कहा पिछले एक माह से भी अधिक समय से निरंतर स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की गतिविधियां की जा रही हैं ऐसी गतिविधियों से ही वोट प्रतिशत बढ़ेगा। पिछली बार हमारा जिला सबसे कम मतदान के रूप में अंतिम क्रम में है, इसे अग्रिम पंक्ति में लाना है, इसलिए आप सभी लोग भागीदारी करें। इस हेतु ऐसे प्रयास की जरूरत है।
स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा भिण्ड की युवा शक्ति में बहुत जोश है बस इसे सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है सही मार्गदर्शन यदि मिले तो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यहां के लोगों ने अपना परचम फहराया है आने वाले दिनों में मतदाता जागरूकता किस क्षेत्र में भी हम बेहतर काम करेंगे और भिण्ड को अग्रिम पंक्ति में लाएंगे।
इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी गजेंद्र सिंह कुशवाह, अंजलि शिवहरे, प्रभाकर राजावत, राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर चुकी श्रेया यादव, साक्षी यादव, माधवी चौधरी के साथ न केवल नौका चलाई बल्कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भिण्ड का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और प्रोत्साहित भी किया। नौका संचालन निश्चल यादव और संयोजन वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक राधेगपाल यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज कुमार सरियाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह तोमर, बीईओ श्री सत्यभान सिंह भदौरिया, श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह, स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर श्री राधेगोपाल यादव एवं श्री धर्मेंद्र तोमर, एमएलबी प्रिंसिपल स्नेहलता भदौरिया, क्रमांक 01 स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सतेंद्र सिंह कुशवाह, डॉ धीरज गुर्जर, श्रीमती प्रीति व्यास, जिला खेल प्रशिक्षक एथलेटिक्स कोच ब्रजवाला यादव, शिक्षक गगन शर्मा, राहुल यादव, उज्जवल यादव, कृष्ण कुमार यादव, बादल यादव, दानवीर दीक्षित, मोहित दीक्षित, विभांजलि एवं निश्चल यादव सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित थे।