ग्वालियर /
अखिल भारत हिन्दु महासभा के संस्थापक सदस्य, भारत की आजादी में बलिदान देने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपतराय जी की पुण्यतिथि पर दिनांक 17 नबम्वर को दोपहर ठीक 1 00 बजे, हिंदू महासभा भवन, दौलतगंज, लश्कर पर ” दलबदल राजनीति का कारण एवं समाधान ” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा
सभी हिंदूमहासभा के ज्येष्ठ ,श्रेष्ठ सदस्यों से मतदान पहले कर लाला लाजपतराय जी को नमन करने गोष्ठी में भाग लेने का आमंत्रण दिया है
गोष्ठी का शुभांरभ मुख्यअतिथि डा जयवीर भारद्वाज, राष्टीय उपाध्यक्ष, हिंदू महासभा द्वारा लाला लाजपतराय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर होगा
मुख्य वक्ता रामबाबू सैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, हिंदू महासभा होगें
गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना सिंह चौहान, संभागीय महिला प्रवक्ता, हिंदू महासभा होगी उपरोक्त जानकारी जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने दी हैं
सभी राष्ट्र भक्तों से मतदान अवश्य कर गोष्ठी में भाग लेने की हिंदू महासभा ने अपील की है