दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 72 पर वृद्ध रामश्री पत्नि मंशाराम ने पुत्र एवं मतदान केन्द्रों पर उपस्थित सुरक्षा बलों के सहयोग से मतदान किया। मत देने के उपरांत श्रीमती रामश्री ने बताया कि वोट देने की तमन्ना थी, किंतु हाथ-पैर जबाव दे चुके थे। चलना-फिरना मेरे लिये कठिन हो रहा था, किंतु पुत्र ने मतदान करने में बल दिया, मतदान केन्द्र पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों ने मुझे मतदान केन्द्र के अंदर प्रवेश कराया। मैंने मतदान किया। मैं जिला निर्वाचन एवं भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बेहतर प्रबंध किये