भगुवापूरा थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही है, पक्षपात पूर्ण कार्रवाई

 

सेवड़ा/दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भगुवापूरा थाना के थाना प्रभारी के द्वारा फरियादी महिला की शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए, की जा रही है पक्षपात पूर्ण कार्रवाई। मारपीट की पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज न करते हुए एनसीआर दर्ज कर की खानापूर्ति
आपको बता दो की भगुवापुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरोखरा गांव की निवासी पीड़ित महिला रश्मि जाटव के द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी रश्मि जाटव अपने घर काम कर रही थी तभी सविता जाटव पत्नी संतोष जाटव व विजयपाल जाटव पुत्र गोविंदास जाटव आ गए और गाली गलौज करने लगे, जिसका विरोध हमारी पत्नी रश्मि जाटव के द्वारा किया गया तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला करते हुए बेरहमी से मारपीट कर दी, जिसमें हमारी पत्नी रश्मि जाटव जख्मी हो कर बेहोश गई। मरा हुआ समझ के उक्त लोग वहां से भाग गए। जिसका पता हमें लगा तो हम घर पहुंचे तो मैंने देखा कि हमारी पत्नी रश्मि जाटव जख्मी हालत में पड़ी हुई थी तो मैं तुरंत अपनी पत्नी को लेकर भगुवापुरा थाने पहुंचे तो वहां से हमें यह कहकर भगा दिया कि पहले इलाज कराओ उसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करेंगे तो मेरे द्वारा अपनी पत्नी रश्मि जाटव को लेकर सिविल हॉस्पिटल सेवड़ा पहुंचे वहां पर डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया। उसके बाद हम लोग भगुवापुरा थाने पहुंचे तो वहां पर हमारी शिकायत पर FIR दर्ज न करते हुए NCR दर्ज कर वहां से भाग दिया

वहीं अगर सूत्रों की मांने तो थाना प्रभारी के द्वारा मारपीट करने वालों पर कार्रवाई न करते हुए उल्टा फरियादी महिला रश्मि जाटव व उसके पति लाखन जाटव एवं सांसों मां पर उल्टा दबाव बनाया जा रहा है एवं धमकाया भी जा रहा है

यहां पर सोचने वाली बात यह है कि आखिर थाना प्रभारी भगुवापूरा के द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है, आखिर क्या है पूरा मामला।

यह तो उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को अपने संज्ञान में लेने पर ही स्पष्ट हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *